एक फरवरी से नियमित खुलेगा पैक कैम्पस

Saturday, Jan 29, 2022 - 04:12 PM (IST)

चंडीगढ़,  (रश्मि हंस): पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पैक) कैम्पस पहली फरवरी से नियमित खुल जाएगा। पैक की ओर से बीटैक-छठे (कोर्स वर्क), 8वें एमटैक और पीएचडी स्टूडैंट एक फरवरी से ऑफलाइन क्लास के लिए बुलाया गया है। वहीं, बीटैक चौथे सैमेस्टर की क्लासिस 14 फरवरी से  शुरू होंगी।


पैक ने यह जानकारी प्रैस नोट जारी कर दी। इसके अलावा बीटैक छठे सैमेस्टर के तहत इंटरनशिप कर रहे स्टूडैंट्स को हॉस्टल में रहने की इजाजत नहीं दी गई है। कैम्पस में आने वाले स्टूडैंट कोरोना की गाइडलाइन के तहत वैक्सीनेट होने चाहिए। यह निर्णय चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के तहत लिया गया है। 


प्रो. संजीव रिसर्च फैसलिटी सैंटर के कोआर्डीनेटर नियुक्त: पैक में एप्लाइड साइंसिज विभाग के प्रो. संजीव को सैंटर रिसर्च फैसलिटी के कोआर्डीनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सैंटर पैक में सैंचुरी ईयर के तहत स्थापित किया गया है।

Ajesh K Dharwal

Advertising