पी.यू. के असिस्टैंट प्रोफैसर की नहीं हो पा रही रिकवरी

Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:11 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : सैक्टर-37 के कोरोना पॉजीटिव मरीज़ के पत्नी और नवजात बच्ची की टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आई है। दूसरी बार दोनों में से एक की सैंपलिंग की गई थी। इससे पहले रविवार को मरीज़ की 8 साल की बड़ी बेटी व 55 साल की सास पॉजीटिव आई थी। वहीं 40 साल के पी.यू. के असिस्टैंट प्रोफैसर की हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। 

 

मरीज़ को डायबिटीज की शिकायत है। मरीज़ की शुगर बढ़ गई है, जिसकी वजह से उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। मरीज़ को आई.सी.यू. में एडमिट किया गया है, जहां उसे सांस लेने के लिए नोज़ल ड्रॉप लगाई गई है। डॉक्टरों के मुताबिक शुक्रवार को उसे एडमिट किया गया था, लेकिन अभी तक इंप्रूवमैंट नहीं दिख रही है। 
 

pooja verma

Advertising