पी.यू. के पास प्रतिबंधित इंजैक्शनों के साथ युवक काबू

Tuesday, Jun 25, 2019 - 02:46 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): प्रतिबंधित इंजैक्शन सप्लाई करने वाले तस्कर को क्राइम ब्रांच ने पंजाब यूनिवर्सिटी के पास नाका लगाकर काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के गांव नसवाल निवासी रजनीश के रूप में हुई। उससे 50 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद हुए। क्राइम ब्रांच ने रजनीश के खिलाफ सैक्टर-11 थाने में मामला दर्ज करवाकर उसे सोमवार को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्राइम ब्रांच में तैनात एस.आई. सतविंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ पी.यू. के बस स्टॉप के पास एंटी स्नैचिंग नाका लगा रखा था। इसी दौरान रजनीश को काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक इंजैक्शन 300 से 500 रुपए में बेचता है।

bhavita joshi

Advertising