देश में 10वें स्थान पर पी.यू., वर्ल्ड रैंकिंग 601 से 800 के बीच

Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:33 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि): पी.यू. की टाइम्स हायर एजुकेशन में रैंकिंग विश्व स्तर पर 601 से 800 के बीच है। यह पिछले वर्ष भी इसी बैरक में थी। इसमें कोई तबदीली नहीं हुई है। पी.यू. भारतीय यूनिवर्सिटीज में 10वें रैंक पर है। पी.यू. में 1 फीसदी इंटरनैशनल स्टूडैंट्स हैं। पी.यू. पहले पांच पायदान पर अपना स्थान नहीं बना पाई है। ओवरआल रिजल्ट साइटेशन, इंटरनैशनल आऊटलुक, इंडस्ट्री इनकम, रिसर्च और टीचिंग के आधार पर दिए गए हैं।

आई.आई.टी. बैंगलूरू पहले स्थान पर
आई.आई.टी. बैंगलोर 251 से 300 पहले, आई.आई.टी. इंदौर 351 से 400 दूसरे, आई.आई.टी. मुम्बई, आई.आई.टी. रुड़की और जे.एस.एस. अकादमी हायर एजुकेशन एंड रिसर्च मैसूर तीसरे स्थान पर है।

 यह बना रैंकिंग का आधार
- पंजाब यूनिवर्सिटी में मेल और फीमेल स्टूडैंट्स का अनुपात 47:53 का है।
- पी.यू. को मिले 26.0 से 33.4 ओवरआल मार्क्स
- ओवरआल स्टाफ 21.5 फीसदी
-पी.यू. में 1 फीसदी इंटरनैशनल स्टूडैंट्स हैं। 

विश्व की इमर्जिंग इकोनॉमीज में 150वां रैंक
द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 के अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी : 601-800, फिजिकल साइंसेज : 501-600, लाइफ साइंस : 501-600, इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी : 601-800, कम्प्यूटर साइंस : 501 से 600, क्लीनिकल प्री-क्लीनिकल एंड हैल्थ : 301-400, विश्व के देशों में इमर्जिंग इकोनॉमीज के तौर पर पंजाब यूनिवर्सिटी का रैंक 150वां है।

bhavita joshi

Advertising