पी.एम. गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अफसरों की लगाई ड्यूटी
punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु लॉकडाऊन की परिस्थति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत तीन माह अप्रैल, मई व जून में लोगों को राशन दिया जाएगा। शहर के 64 हजार परिवारों तक प्रशासन तीन महीने के लिए 15 किलो गेंहू और 3 किलो दाल पहुंचाएगा। यह राशन शहर के सभी चयनित राशन कार्डधारी को उनके घर में दिया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
ए.एफ.एस.ओ. कांशी राम को पैकिंग और प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। अमनप्रीत कौर इनकी मदद करेंगी। दोनों अधिकारी फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया और नेफ्ड से मिलने वाले गेहूं और दाल की क्वालिटी और मात्रा को भी सर्टीफाई करेंगे। फूड सप्लाई विभाग के सैक्रेटरी विनोद पी कावले की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार तय किए गए इंस्पैक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी लाभार्थियों को उनके घर तक राशन पहुंचा दिया गया है।
सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी
इसके अलावा उन्हें एक मोबाइल एप्लीकेशन भी दिया जाएगा, जिसमें रिकॉर्ड मैंटेन करना होगा। राशन के वितरण के समय सोशल डिस्टैंसिंग और भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए अन्य निर्देशों की पालना करना होगा। इसके अलावा रोजाना की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और अधिकारियों का रूटीन प्लान भी बनाया जाएगा। प्रत्येक टीम के साथ पुलिस विभाग एक कॉन्स्टेबल भी उपस्थित होगा।