पी.एच.डी. इंक्रीमैंट के बाद डैंटल कॅालेज के शिक्षकों को मिलेगी प्रोमोशन

Wednesday, Dec 19, 2018 - 09:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (पूटा) ने इंग्लिश ऑडिटोरियम में मंगलवार को जनरल बॉडी की बैठक की। इसमें पूटा के अध्यक्ष प्रो. राजेश गिल और प्रो. जे.के. गोस्वामी उपस्थित थे। पूटा की ओर से स्टेटस रिपोर्ट भी रिलीज की गई, जिसमें पूटा ने पूरे साल की अपनी उपलब्धियों को गिनाया। 

पूटा ने 100 से भी ज्यादा सहायक प्रोफैसरों को पी.एच.डी. की 5 इंक्रीमैंट दिलाने और केस प्रमोशन को सबसे ऊपर रखा। हाल ही में इस संबंध में यू.जी.सी. ने पत्र भेजकर पी.यू. को  स्पष्टीकरण दिया है। डेंटल कालेज के टीचर्स की प्रमोशन पॉलिसी के संबंध में यू.जी.सी. की ओर से आए एक पत्र की कॉपी भी अध्यक्ष ने हासिल करने का दावा किया।

प्रो. गिल ने बताया कि सोशल साइंसिज, मानविकी, यूसोल, डी.ई.एस. और लॉ के ढांचागत विकास के लिए 5 करोड़ मंजूर करवाए हैं। पूटा अध्यक्ष ने एंटी टीचर कदम रूकवाए जाने के बारे में भी बताया और कहा कि सीनियोरिटी की उपेक्षा करके आफिशियटिंग चार्ज दिए जाने से रोका, मनमर्जी से मकान दिए जाने को रोका, फैकल्टी के लिये आई.डी. कार्ड पहनने को रोका और कोम्बो कार्ड अनिवार्य किए जाने से रोका।


इन प्रस्तावों पर काम के लिए रैजोल्यूशन पास
-डैंटल फैकल्टी की प्रमोशन पॉलिसी 
-पी.यू. के  लिए सैंट्रल यूनिवर्सिटी स्टेटस  
-टीचर वैलफेयर स्कीम
-काम के समय आईडैंटिटी कार्ड गले में पहनने को लेकर सर्कुलर 
-पूटा की वार्षिक मैंबरशिप बढ़ाई जाएगी
- सैंट्रल इंफोरमेशन प्रोसैसिंग यूनिट
- पैंशन से जुड़े मसलों को और 300 दिन अन्र्ड लीव इनकैश कराने की लिमिट के मुद्दे पर भी होगा काम

bhavita joshi

Advertising