ग्रामीण अंचलों की सी.एच.सी. में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पहुंचाने में लगे हैं दीपेंद्र हुड्डा

Tuesday, May 25, 2021 - 09:34 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा के ग्रामीण अंचलों और छोटे कस्बों की सी.एच.सी. में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पहुंचाने की मुहिम में लगे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सचिव और विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बात कर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन कंसनट्रेटर देने का फैसला किया गया हैं।

 


ग्रामीण सी.एच.सी. में कुल 85 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर बांटे जाएंगे, जिसमें से अब तक सांपला, किलोई, चिड़ी, कलानौर और कानहौर में बांटे जा चुके हैं और क्रम को जारी रखते हुए पूरे प्रदेश में वितरण किया जा रहा है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनकी कोशिश है कि गांवों और छोटे कस्बों की सी.एच.सी. में इलाज के लिए आने वाले कोरोना पीड़ितों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में सैंकड़ों लोगों ने ऑक्सीजन, दवाईयों और इलाज के अभाव में जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन सीमित होने के बावजूद भरसक कोशिश है कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना रोगियों को राहत मिल सके।
 

Ajesh K Dharwal

Advertising