पार्षद से पार्किंग में की ओवरचार्र्जिंग, देवशाली ने पुलिस को किया फोन

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 12:50 AM (IST)

चंडीगढ़, (राय) : नगर निगम में भाजपा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली से शुक्रवार को सैक्टर-32 अस्पताल की पार्किंग में निर्धारित पार्किंग रेट्स से दोगुने पैसे वसूले गए जिस पर देवशाली ने पहले तो पार्किंग ठेकेदार के कारिंदे को समझाने की कोशिश की और कहा की पार्किंग के रेट 5 रुपए है वो पांच ही ले 10 रुपए न ले, लेकिन कारिंदा अड़ा रहा और उसने कहा ठेकेदार ने इतने पैसे ही लेने को कहा है। देवशाली ने मौकेपर पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की बात की।

 देवशाली ने अस्पताल के अतिरिक्त निदेशक को भी लिखित में शिकायत की है जिसमें देवशाली ने ठेकेदार पर ओवरचार्जिंग के आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। देवशाली ने कहा की ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए जो खुले आम जनता को लूट रहे है। उन्होंने कहा की पार्किंग में लगे रेट बोर्ड पर भी 5 रुपए रेट लिखे हुए हैं, फिर भी कारिंदे धक्के से लोगों से दोगुने पैसे वसूल रहे है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News