ओवरचार्जिंग को लेकर 17 पार्किंग करिंदों पर गाज गिरी

Wednesday, Jun 21, 2017 - 12:49 AM (IST)

चंडीगढ़, (राय): शहर के लगभग सभी पार्किंग स्थलों को स्मार्ट बनाए जाने की दिशा में सोमवार से शुरू करवाई गई पेड पार्किंग व्यवस्था की पहले ही दिन कलाई खुल गई। ओवरचार्जिंग को लेकर 17 करिंदों पर गाज गिरी है। यह कदम मामले में शिकायत मिलने पर उठाया गया है। शिकायत के मुताबिक पुरानी रसीद के आधार पर पैसे वसूल रहे थे।

 बताया जाता है कि शहर के मुख्य पर्यटन स्थल में से एक सुखना लेक और एलांते मॉल से लेकर सैक्टर-17 के बैंक स्कावेयर में ओवरचार्ज की शिकायत की बात सामने आई। शिकायत मिलने पर निगम की टीम सक्रिय हुई, जिसके बाद निगम ने पेड पार्किंग की जिम्मेदार मुम्बई की आर्य इंफ्रा लिमिटेड से इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसे जाने को कहा।

 पार्किंग में ओवरचार्जिंग पर विजीलैंस से लेकर निगम तक नकेल कस चुका है। पिछले वर्ष विजीलैंस ने ओवरचार्जिंग पर गिरफ्तारी भी की थी जबकि निगम ने जुर्माना तक लगाया था।

Advertising