पंजाब अंडर-17 ग‌र्ल्स टीम मिनी गोल्फ में बनी ओवरऑल चैंपियन

Tuesday, Feb 13, 2018 - 02:03 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब की लड़कियों ने नागुपर मे आयोजित 63वी नेशनल स्कूल गेम्स मे शानदार खेल का प्रदर्शन कर ओवरऑल चैपियन का खिताब जीता। सोमवार को को सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अंडर-17 वर्ग की मिनी गोल्फ में लड़कियों की टीम ने ओवरआल बनने का गौरव हासिल किया। पंजाब मिनी गोल्फ एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि प्रतियोगिता सात से 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। इसी वर्ग की सिंगल कैटेगरी मे नवनीत कौर ने सिल्वर मेडल जीता। वही, अंडर-17 लड़को के वर्ग मे ऋतिक और योगराज ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर-19 लड़कियो के वर्ग मे हरप्रीत कौर ने गोल्ड और सोनल व रमनदीप कौर ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर-19 लड़को के वर्ग मे प्रीतइंद्रजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। लड़को की अंडर -19 टीम ने शानदार खेलते हुए ब्रांज मेडल जीता। 

मिनी गोल्फ टीम के शानदार प्रदर्शन पर पंजाब सरकार की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने टीम की तारीफ की और बधाई दी। खेल मंत्री ने टीम के साथ गए टीम मैनेजर शंकर सिंह नेगी समेत राजीव सेठी, राजेश कुमार, बलजीत कौर, रोहन शर्मा, साजिद इकबाल को भी जीत के लिए बधाई दी। उन्होने पंजाब स्कूल गेम्स के आयोजक रुपिइंद्र रवि के प्रयासो को भी सराहा। पंजाब मिनी गोल्फ एसोसिएशन के महासचिव परमिंदर सिंह जटपुरी ने कहा कि टीम के वापस आने पर उन्हे सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह मे मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सूरज सिंह योतिकर भी खासतौर पर मौजूद रहेगे।

 

Advertising