रेलवे स्टेशन पर 4 शराब की पेटी के साथ आरोपी काबू

Tuesday, Jan 16, 2018 - 09:11 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. की संयुक्त रूप से 26 जनवरी को लेकर चैकिंग अभियान के दौरान 4 पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा गया। आरोपी को डी.ई.टी.सी. पंचकूला के समक्ष पेश किया गया, जहां से 5 हजार रुपए जुर्माना लेकर उसे छोड़ दिया गया। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे  चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से 50 ओल्ड मोंक शराब की बोतलों के एक साथ आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया।

जी.आर.पी. के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आर.पी.एफ. के संदीप कुमार मान तथा अन्य पुलिस जवानों के साथ 26 जनवरी की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे कि तभी उन्हें आरोपी पर शक हुआ और चैकिंग के दौरान उससे 50 बोतलें बरामद हुईं।

रायबरेली में जाकर बेचता था शराब

थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि उसने चंडीगढ़ से शराब ले जाकर रायबरेली में बेचनी थी। चंडीगढ़ में इस सीजन में शराब सस्ती मिलती है और उत्तर प्रदेश में महंगी।

 

Advertising