सी.जी.सी. लांडरां कालेज में आउटसाइडरों ने छात्र को पीटा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2016 - 08:14 PM (IST)

मोहाली(राणा) : सी.जी.सी. लांडरां में बैसाखी पर चल रहे समागम में बुधवार दोपहर कुछ छात्रों में मामूली बात को लेकर टकराव हो गया। इस दौरान कुछ छात्रों ने अपने आउटसाइडर साथियों को बुलाकर एक छात्र को बुरी तरह पीटा। जिसके बाद कॉलेज के अन्य छात्रों ने बडी मशक्त के बाद झगड़ा छुड़वाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को फेज-6 के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं, थाना सोहाना की पुलिस ने घायल नवजीत सिंह के बयानों पर मुकुलदीप, अनुज शर्मा व दो आउट साइडर्स राजू व रूपा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर कॉलेज में बैसाखी पर समागम चल रहा था। इसी बीच कॉलेज के दो लड़के आए और नवजीत को घेर लिया। साथ ही उसे धमकाने लगे कि तू ज्यादा कोआर्डिनेटर बनता है। साथ ही गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से बहसबाजी शुरू हो गई। इसी बीच आरोपियों ने दो अपने अन्य साथियों को बुलाकर डंडे व रॉडों से नवजीत पर हमला कर दिया। उसे पूरी तरह से लहुलुहान कर वह फरार हो गए। जबकि घायल को अन्य साथियों ने मिलकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक चिकित्सा दी। साथ ही घायल के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा।