चरस सहित कुल्लू निवासी युवक गिरफ्तार

Wednesday, Nov 10, 2021 - 02:27 PM (IST)

मोहाली, संदीप। कुल्लू से लाकर मोहाली 11 फेस में सप्लाई करने आया था आरोपी (संदीप) फेस 11 थाना पुलिस ने बेस्टेक मॉल के समीप एक आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने साथ 187 ग्राम चरस लेकर उसे आगे सप्लाई करने के लिए जा रहा था पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हिमाचल के कुल्लू निवासी मंगतराम के तौर पर हुई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर उसके रिमांड की मांग करेगी पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी कुल्लू से यह चरस मोहाली 11 फेस में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए आया था।


मामले बारे जानकारी देते हुए फेस 11 थाना इंचार्ज ने बताया कि बीती रात करीब 10:00 बजे उनकी टीम बेस्टेक माल के समीप पेट्रोलिंग कर रही थी इसी समय पुलिस को वहां एक पैदल युवक जाते हुए नजर आया पुलिस को देख वह युवक वापस मुड़कर जाने का प्रयास करने लगा।

संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से 187 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि वह युवक यह चरस कुल्लू से मोहाली फेज 11 में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने आया था उसने कुल्लू से यह चरस 10000 में खरीदी थी और मोहाली में इसे 20000 में सप्लाई करने की फिराक में वह आया था पुलिस ने जांच के आधार पर कुल्लू निवासी मंगतराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है थाना इंचार्ज ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि आरोपी अब तक यहां पर कितनी बार मादक पदार्थ सप्लाई कर चुका है और इस काम में उसके और कितने साथी शामिल हैं।

Sandeep

Advertising