आऊट ऑफ स्टॉक स्वाइन फ्लू टैस्ट किट्स

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (अर्चना): चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 29 और इसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जी.एम.सी.एच.-32 में स्वाइन फ्लू टैस्ट वाली किट्स पिछले चार दिनों से आऊट ऑफ स्टॉक हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, हॉस्पिटल के डाक्टर्स को एच1एन1 से बचाने वाली वैक्सीन भी खत्म हो चुकी है। सिर्फ हॉस्पिटल के लिए ही नहीं बल्कि प्राइवेट डाक्टर्स को भी स्वाइन फ्लू से बचने के लिए वैक्सीन नहीं मिल रही है। हालांकि डिपार्टमैंट ने बीते साल डाक्टर्स को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए वैक्सीन दी थी परंतु बहुत से डाक्टर्स ने वैक्सीन नहीं ली थी और मौजूदा समय में वैक्सीन की स्टेन भी बदल चुकी है, ऐसे में नई वैक्सीन डाक्टर्स को मिलना बहुत जरूरी है। तीन महीने पहले चंडीगढ़ के नैशनल वैक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल विभाग ने हॉस्पिटल को स्वाइन फ्लू जांच के लिए 100 किट्स और पी.जी.आई. को 200 किट्स मुहैया करवाई थी। पी.जी.आई. के पास टैस्ट किट्स की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है जबकि जी.एम.सी.एच. में किट्स खत्म हो चुकी हंै।


 

बी ग्रेड फ्लू वाले मरीज भी पहुंच रहे हैं इलाज को
जी.एम.सी.एच.-32, पी.जी.आई. और जी.एम.सी.एच.-16 में फ्लू की शिकायत के साथ हर रोज 120 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से एच1एन1 टैस्ट सिर्फ उन मरीजों का किया जाता है जिन्हें जुकाम के साथ चार दिनों से तेज बुखार, पेट खराब, सांस लेने में तकलीफ हो रही होती है। यह स्थिति सी ग्रेड फ्लू की कहलाती है जबकि ए ग्रेड में मरीज को सिर्फ जुकाम। बी ग्रेड में जुकाम के साथ बुखार होता है जबकि अन्य लक्षण मरीज में नहीं होते। डाक्टर्स की मानें तो चंडीगढ़ के तीनों प्रमुख अस्पतालों में फ्लू की शिकायत के साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से भी मरीज रैफर हो रहे हैं जबकि उनमें से अधिकतर ए और बी ग्रेड के होते हैं। डाक्टर्स का कहना है कि चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू डेडीकेटेड वैंटीलेटर सिर्फ 7 हैं। तीन डेडीकेटेड वैंटीलेटर जी.एम.सी.एच.-32 के पास हैं जबकि पी.जी.आई. के पास 4 वैंटीलेटर हैं। जी.एम.सी.एच.-16 के पास एक भी स्वाइन फ्लू डेडीकेटेड वैंटीलेटर नहीं है। जी.एम.सी.एच.-16 में आने वाले स्वाइन फ्लू मरीजों को भी जी.एम.सी.एच.-32 में ही रैफर किया जाता और हॉस्पिटल में एच1एन1 जांच के लिए पोलिमरेस चेन रिएक्शन वाली मशीन भी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News