सम्मेलन में दिखा विश्वास और व्यावसायिक सौहार्द

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:18 AM (IST)

चंडीगढ़ : बीएनआई अर्बन हरियाणा ने करनाल के प्रतिष्ठित नूर महल में एक प्रभावशाली बीएनआई कॉन्क्लेव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। 
इस कार्यक्रम में क्षेत्र भर के बीएनआई के विभिन्न अध्यायों के उद्यमियों, व्यावसायिक पेशेवरों और विचारकों का एक प्रभावशाली समागम हुआ, जो सहयोग, संपर्क और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए। यह सम्मेलन विभिन्न अध्यायों के बीच नेटवर्किंग के लिए एक गतिशील मंच के रूप में कार्य करता था, जिसमें 1-2-1 व्यावसायिक बैठकें और व्यावहारिक पैनल चर्चाएं आयोजित की गईं, जिससे सदस्यों को नए व्यावसायिक तालमेल बनाने और अपनी व्यावसायिक पहुंच बढ़ाने में मदद मिली। इस आयोजन ने बीएनआई के मूल सिद्धांत गिवर्स गेन को दर्शाया, जहां प्रतिभागियों ने सार्थक संवादों में भाग लिया, सफलता की कहानियां साझा कीं और भौगोलिक सीमाओं से परे पारस्परिक विकास के अवसरों की खोज की। आकर्षक प्रस्तुतियों से लेकर ऊर्जावान नेटवर्किंग सत्रों तक इस कॉन्क्लेव ने विश्वास और व्यावसायिक सौहार्द का एक ऐसा माहौल बनाया। आयोजन समिति में गौरव गर्ग, डॉ. आशीष जुनेजा, गौरव भूटानी और निधि हसीजा शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News