सैक्टर-42 के रिहायशी क्षेत्र में डॉग-पार्क बनाने की योजना का विरोध, सौंपा मांगपत्र

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 12:08 AM (IST)

चंडीगढ़ (राय) : नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा सैक्टर-42 में डॉग पार्क बनाने की योजना का विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध के चलते जहां सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी सैक्टर 42बी चंडीगढ़ द्वारा निगम कमिश्नर को लिखित मांग पत्र भेज कर इस डॉग पार्क को किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। वहीं c।

 

प्रतिनिधिमंडल में शिव कुमार, डॉवर जी औरा अंटी सेन भी शामिल थे। बुटेरला ने कहा कि जिस पार्क में यह डॉग पार्क बनाने की योजना रखी गई है, उस पार्क की देखरेख पहले ही रैजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन द्वारा की जाती है। इस क्षेत्र में एक बड़ा कालेज तथा स्पोर्टस कॉम्पलैक्स भी स्थित है। इसलिए सैक्टर 42 के रिहायशी क्षेत्र में डॉग पार्क बनाना कदाचित जायज नहीं है। इसलिए लोगों की मांग है कि डॉग पार्क इस जगह बनाने की बजाय किसी अन्य क्षेत्र में बनाया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News