लोगों ने रेलवे के अंडरब्रिज के ऊपर से गंदा पानी गिरने का किया विरोध
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 01:04 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): मौलीजागरां रेलवे अंडरब्रिज के ऊपर से रेलवे के डिब्बे की धुलाई वाला गंदा पानी आने से पंचकुला एवं चंडीगढ़ हाईवे से आने-जाने वाले रास्ते पर व्यक्तियों के ऊपर गंदा पानी गिरने से रास्ते से आने वाले काफी परेशान होते हैं।
रेलवे चंडीगढ़ से शिकायत करने के बाद भी ध्यान ना देने देने पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व रेलवे कमेटी के सदस्य एस.एस. तिवारी ने समर्थकों के साथ मौके पर जाकर रेलवे अंडर ब्रिज एवं रेलवे धुलाई पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया ।
डी.आर.एम रेलवे अम्बाला से मांग कि हैं कि जल्द जो गंदा पानी रेलवे अंडरब्रिज से नीचे आने वाले लोगों पर गिर रह है उससे बंद कराया जाए ।