कार्यालय में जा रहा नगर काऊंसिल के पास खुला मैनहोल गंदा पानी

Tuesday, Apr 23, 2019 - 03:01 PM (IST)

नयागांव (मुनीष): नगर काऊंसिल की कुछ दूरी पर कई दिनों से मेन हाल खुला है, जो हादसों को न्यौता दे रहा है। जिस कारण आस-पास के निवासियों व दुकानदारों सहित आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस ओर प्रशासन के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। 

 

नगर के लोगों का कहना है कि नगर काऊंसिल के कार्यालय के पास ही कई दिनो से खुले मेन हाल से गंदा पानी सड़कों सहित पब्लिक हैल्थ वाटर सप्लाई व नगर काऊंसिल में जा रहा है। जिस कारण लोगों को इस मार्ग पर पैदल चलना परेशानी का कारण बना हुआ है। 

 

यही नहीं दुकानदारों को गंदी बदबु का भी सामना करना पड़ रहा है। वही इसी मार्ग से नगर काऊंसिल के ई.ओ. सहित अन्य अधिकारी भी रोजना गुजरते हैं लेकिन इसके बाबजूद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा।

 

बीमारी फैली तो काऊंसिल होगी जिम्मेदार
स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने कहा कि मेन हाल के सामने दो सरकारी स्कूल हैं। जहां बच्चे भी आते-जाते हैं। ऐसे में गंदा पानी सड़कों सहित वार्ड 11 में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। लोगों ने कहा कि अगर इस एरिया में कोई बिमारी दस्तक देगी तो उसकी जिम्मेदार नगर काऊंसिल होगी।

pooja verma

Advertising