अब री-वैल्यूएशन के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2016 - 10:44 AM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड सभी 190 कालेजों के विद्यार्थी री-वैल्यूएशन सिर्फ ऑनलाइन आवेदन के जरिए करा सकेंगे। पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (सीओई) प्रो.परविंदर सिंह द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।सीओई के अनुसार अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को री-वैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
नए सिस्टम से रिजल्ट जल्द घोषित करने में मदद मिलेगी, साथ ही दूर दराज के इलाकों से विद्यार्थियों को फार्म भरने के लिए पीयू कैंपस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।