कोरोना के एक्टिव केस 19, बूस्टर डोज का नहीं बढ़ रहा आंकड़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हरियाणा में बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में महज 600 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई, जबकि गुरुग्राम सहित फरीदाबाद, जींद और कैथल जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 19 पहुंच गई है। सोमवार को प्रदेश में सिर्फ गुरुग्राम में ही 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

 


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते दिनों नूंह सहित 11 जिलों में एक भी व्यक्ति ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई। नूंह में तो पहले, दूसरी और बूस्टर डोज की संख्या जीरो रही। इसके अलावा फतेहाबाद, झज्जर, महेंद्रगढ़, जींद, भिवानी, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, पंचकूला और करनाल में एक भी व्यक्ति ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई। लोगों की यह लापरवाही आने वाले दिनों में भारी पड़ सकती है।
 

 

 

24 घंटे में सिर्फ 305 का ही वैक्सीनेशन 
हरियाणा में 24 घंटे में वैक्सीनेशन के आंकड़ों को यदि हम देखें तो सिर्फ 305 लोगों ने ही पहली और दूसरी खुराक ली है, जबकि 600 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। एक जनवरी को 17 लोगों ने पहली खुराक, 61 लोगों ने दूसरी और मात्र 326 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। हरियाणा के चार जिले ही ऐसे हैं, जिनमें वैक्सीनेशन की तीनों खुराकें लोगों ने ली हैं। इनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी और कैथल जिले शामिल हैं। गुरुग्राम इन जिलों में अव्व्ल बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News