यात्रियों को सुविधा: CTU बसों की अब ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग अपने यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है। सीटीयू जल्द ही बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने जा है। इस नई सुविधा के बाद लोगों को टिकट की लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा। आईटी डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
ऑनलाइन बस रिजर्वेशन सिस्टम का सफल टेस्ट भी हो चुका है। फरवरी के आखिर तक यह सुविधा शुरू किए जाने का दावा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कर रहा है। पहले फेज में सिर्फ लंबी दूरी की बसों के टिकट की ही ऑनलाइन बुक करवाई जा सकेगी। इसके बाद दूसरे फेज में इंटर सिटी बस सर्विस में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। शहर में चलने वाली लोकल बसों का टिकट भी इसी माध्यम से बुक करवाया जा सकेगा।
ऐसे करवा सकेंगे टिकट बुक :
ऑनलाइन टिकट बुक करवाने के लिए सीटीयू वेबसाइट पर जाकर बुकिंग के लिए लॉगइन आईडी जेनरेट करनी होगी। आवेदक सिस्टम जेनरेटेड लॉगइन आईडी और पासवर्ड एसएमएस और ई-मेल के तहत प्राप्त करेगा। एसएमएस और ई-मेल पर टिकट बुकिंग होने की जानकारी मिल जाएगी। वेबसाइट पर बस में उपलब्ध सीटों की संख्या और रिजर्वेशन की जानकारी भी मिलेगी।