सरल पोर्टल पर लाइसैंस लेने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू

Monday, Jan 18, 2021 - 11:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों के लिए लाइसैंस प्राप्त करने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए सरल पोर्टल पर लाइसैंस जारी करने की नई ऑनलाइन सेवा शुरू की है, जिसकी मदद से वे घर बैठे लाइसैंस के लिए आवदेन कर सकते हैं।

 

हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्देश दिए गए हैं कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए नए लाइसैंस के आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही स्वीकृत किए जाएं। उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों को अब विभाग के कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सार्वजनिक डोमेन पर वैबसाइट http://saralharyana.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। 

Vikash thakur

Advertising