सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 09:14 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी कार्यालयों से केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ के लिए 9 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश भारत सरकार के गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। 

 


प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुरस्कार भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। उन्होंने बताया कि धर्म, प्रजाति, जाति, महिला-पुरुष, जन्म स्थान, आयु या व्यवसाय के आधार पर कोई भी भेदभाव किए बिना ही भारत का कोई भी नागरिक, और कोई भी संस्थान/संगठन यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News