ईनाम में सफारी जीतने का झांसा देकर 12.40 लाख की धोखाधड़ी

Saturday, Nov 10, 2018 - 09:30 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : ऑनलाइन सामान की बिक्री करने वाली निजी कम्पनी का नाम लेकर ईनाम में सफारी कार जीतने का झांसा देकर 12.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

सैक्टर-35 निवासी सुभाष ने बताया कि उसे फोन आया और कॉल करने वाले ने उसे बताया कि उनकी कम्पनी की तरफ से उनको ईनाम में सफारी कार निकली है। इसके बाद कॉल करने वाले ने उससे उनके दिए गए अकाउंट में 12.40 लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा, लेकिन पैसे जमा करवाने के बाद उनकी ईनाम में निकली कार उन्हें नहीं दी गई। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।
 

Priyanka rana

Advertising