अब डिग्री के लिए नहीं खाने पड़ेंगे कॉलेज के धक्के

Wednesday, Feb 21, 2018 - 12:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): अब चंडीगढ़ के कॉलेजों में कन्वोकेशन बंद होने जा रही है। क्योंकि अगले सत्र से कॉलेज पास आऊट करने के बाद डिग्रियां ऑनलाइन ही छात्रों को उपलब्ध हो जाएगी।  प्रधानमंत्री की डिजीटल क्रांति को बढ़ावा देने के मद्देनजर ही इसकी शुरूआत की जा रही है। डिग्री ऑनलाइन उपलब्ध होने के बाद कोई भी छात्र अपनी डिग्री देश-विदेश कहीं पर भी बैठे-बैठे डाऊनलोड कर सकते हैं। 

 

जिससे छात्रों को कॉलेजों व युनिवर्सिटी  में डिग्री लेने के लिए भी धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि शहर के काफी कॉलेजिस ऐसे हैं जिसमें केवल 60 या 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वालों की ही कन्वोकेशन आयोजित की जाती है। 

 

बाकि  के 60 या 70  प्रतिशत  से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को कॉलेजों में जाकर ही डिग्री लेनी पड़ती है।  जब इस बारे में डायरैक्टर ऑफ हायर एजुकेशन राकेश पोपली से बात की तो उन्होंने बताया कि डिग्री अगले सत्र से ऑनलाइन होने के बाद छात्र कहीं पर भी बैठे-बैठे डिग्री को डाऊनलोड कर सकेगा।

 

कॉलेज कन्वोकेशन जारी रखने के हक में
शहर के सभी कॉलेज कन्वोकेशन को बंद करने की बजाय उसे जारी रखने के हक में हैं। क्योंकि कॉलेजों में कन्वोकेशन की एक प्रथा बन चुकी है जिसे खत्म कर पाना बहुत मुश्किल है। 

 

बी.एड कॉलेज की प्रिंसीपल हर्ष बत्रा का कहना है कि बेशक डिग्री को ऑनलाइन मुहैया करवाया जाए,लेकिन इस  डिग्री की हार्ड कॉपी के लिए डिग्री प्राप्त करने की वैलेडीटी निर्धारित कर देनी चाहिए। जिससे छात्र अपनी डिग्री लेने के लिए कॉलेजों में आ सकें। उससे कन्वोकेशन भी जारी रखी जा सकेगी। 


 

कॉलेज कन्वोकेशन जारी रखने के हक में
शहर के सभी कॉलेज कन्वोकेशन को बंद करने की बजाय उसे जारी रखने के हक में हैं। क्योंकि कॉलेजों में कन्वोकेशन की एक प्रथा बन चुकी है जिसे खत्म कर पाना बहुत मुश्किल है। 

 

बी.एड कॉलेज की प्रिंसीपल हर्ष बत्रा का कहना है कि बेशक डिग्री को ऑनलाइन मुहैया करवाया जाए,लेकिन इस  डिग्री की हार्ड कॉपी के लिए डिग्री प्राप्त करने की वैलेडीटी निर्धारित कर देनी चाहिए। जिससे छात्र अपनी डिग्री लेने के लिए कॉलेजों में आ सकें। उससे कन्वोकेशन भी जारी रखी जा सकेगी। 

Advertising