CTU की लॉन्ग रूट बसों में करा सकेंगे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सी.टी.यू.) की लॉन्ग रूट की बसें में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा शुरू होगी। सोमवार को यू.टी. के ट्रांसपोर्ट सैक्रेटरी अजय कुमार सिंगला इस सुविधा को लांच करेंगे। ऑनलाइन बुकिंग सॉफ्टवेयर का सी.टी.यू. सफल ट्रायल कर चुका है। लोगों को टिकट की लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा। 

अन्य प्रदेशों को जाने वाली लॉन्ग रूट की बसों के लिए यात्रियों को पहले बस स्टैंड आकर टिकट लेना पड़ता है। इसके लिए यात्रियों को काफी देर तक लाइनों में भी लगना पड़ता है। हालांकि प्रशासन पिछले दो साल से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने का प्रयास कर रहा था लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। 

ऐसे होगी बुकिंग :
ऑनलाइन टिकट बुक करवाने के लिए सी.टी.यू. की वैबसाइट पर जाकर लॉगइन आईडी जेनरेट करनी होगी। आवेदक सिस्टम जेनरेटेड लॉगइन आई.डी. और पासवर्ड एस.एम.एस. और ई-मेल के तहत प्राप्त करेगा। एस.एम.एस. और ई-मेल पर टिकट बुकिंग की जानकारी मिल जाएगी। वैबसाइट पर बस में उपलब्ध सीटों की संख्या और रिजर्वेशन की जानकारी भी मिलेगी। सवारी बस को ट्रैक भी कर सकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News