ऑनलाइन एडमिशन बना सिरदर्द, हैल्प डैस्क दिखे हैल्पलैस

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 11:51 AM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन एडमिशन प्रोसैस स्टूडैंट्स के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। बुधवार को भी यह आलम रहा। बेशक परेशानी से बचने के लिए विभाग ने इस बार 20 हैल्पडैस्क बनाए गए हैं पर एडमिशन के पहले दिन वे भी हैल्पलैस साबित हुए। 

 

बुधवार को एडमिशन लेने स्कूलों में पहुंचे छात्रों को रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कतें पेश आईं, क्योंकि अधिकतर छात्रों के पास फीस डिपोजिट कराने के लिए कार्ड ही नहीं था। हैल्पडैस्क पर मौजूद इम्प्लॉइज अपने ही कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाते नजर आए। 

 

इतना ही नहीं कई छात्र ऐसे थे जिनके बैंक खाते से पैसे तो कट गए थे पर रसीद लेने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया। इसके अलावा कार्ड से पेमैंट होने के बाद भी ओ.टी.पी. नंबर आने में भी काफी देर हो रही थी। 

 

एडमिशन ने लिए तारीख बढ़ाने की संभावना: एडमिशन प्रक्रिया के  हिसाब से देखें तो एक  बच्चे की एडमिशन में 3 दिन का समय लग रहा है, क्योंकि दिन का समय लग  रहा हैं। क्योंकि रजिस्ट्रेशन के 24 से 48 घंटे बाद ऑनलाइन फार्म भरने का ङ्क्षलग आता है। 

 

यानी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के 24 से लेकर 48 घंटे से पहले एडमिशन नहीं हो सकता। इस कारण एडमिशन प्रक्रिया काफी धीमी हो गई है। अभिभावकों और स्टूडैंट्स के पास 18 जून तक ही एडमिशन फॉर्म भरने का समय है। ऐसे में 5 स्ट्रीम के 12,700 सीटों पर एडमिशन लेना विभाग के लिए आसान नहीं होगा। 

 

एडमिशन शैड्यूल
-प्रॉस्पैक्टस और रजिस्ट्रेशन के लिए  6 से 18 जून तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे अप्लाई कर सकते हैं। 
-रजिस्ट्रेशन फार्म की हार्ड कॉपी 15 से 20 जून तक सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.45 के बीच सैंटर्स में जमा करवानी होगी। 
-26 जून सुबह 11 बजे शिक्षा विभाग की वैबसाइट पर मैरिट लिस्ट जारी होगी। 
-लिस्ट पर अगर छात्र को ऑब्जैक्शन है तो 27 जून दोपहर 2 बजे तक सैंटर्स में जाकर जानकारी दे सकते हैं। 
-छात्रों की योग्यतानुसार स्ट्रीम व स्कूल अलाट होंगे, जिसकी लिस्ट 30 जून सुबह 11 बजे को घोषित होगी। 
-छात्र 2 और 3 जुलाई को अलॉट हुए स्कूल में सुबह 9 बजे से लेकर 1:30 बजे के बीच फीस जमा करा सकते हैं
-4 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News