गन प्वाइंट पर पैट्रोल पंप के कर्मी से लूटे एक लाख रुपए

Monday, Jul 05, 2021 - 12:43 AM (IST)

खरड़, (रणबीर): नैशनल हाईवे खरड़-कुराली रोड गांव सहौड़ा के पास बीती रात नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने भारत पैट्रोलियम के पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले लुटेरों ने पैट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों को धमकी देते हुए हवाई फायर भी किए। फिर एक लाख से ज्यादा की नकदी लूटकर फरार 
हो गए। 

 


सूचना मिलते ही थाना सदर खरड़ पुलिस पहुंची और मौके की सी.सी.टी.वी. फुटेज कब्जे में ली। फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी एस.आई. कुलवंत सिंह ने बताया कि यह वारदात आधी रात के बाद करीब 2.10 बजे की है, जब एक टैक्सी नंबर की कार में सवार 4 नकाबपोश लोग आए।


भाग रहे सेल्समैन को पकड़कर लूटी नकदी
पंप पर चार कर्मचारी 2 तेल डालने की ड्यूटी दे रहे थे और दो अंदर कैबिन रूम में मौजूद थे। लुटेरों में से एक व्यक्ति पूरी वारदात के दौरान कार के अंदर ही मौजूद रहा, जबकि बाकी तीन लुटेरों ने मुलाजिमों को डराने के लिए हवाई फायर किया। डर से सेल्समैन ने भागने की कोशिश की लेकिन लुटेरे उसे घसीटकर अंदर ले आए और गन प्वाइंट पर एक लाख से ज्यादा की नकदी लूट ली। 

ashwani

Advertising