मोहाली के इस बस स्टैंड में फिर से लौटी रौनक, लोगों ने कहा अब आसान होगा सफर

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 08:06 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): कुछ महीने वीरान पड़े मोहाली शहर के इस बस स्टैंड में एक बार फिर से रौनक लौटी है। फेज-8 में स्थित पुराना बस स्टैंड फिर शुरू हो गया है। बस स्टैंड से बसों का आवागमन होने से शहर के लोगों में खुशी की लहर है। 

कुछ महीने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मोहाली फेज-6 में बने नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया था। जिसके बाद अन्य शहरों से यहां आने वाली बसें नए बस स्टैंड पर जानी लगी। जिस कारण मोहाली से पटियाला व अन्य शहरों को जाने वालों संख्या कम हो गई। इसके अलावा पुराने बस स्टैंड के दूर होने के कारण पी.आर.टी.सी. की मोहाली-पटियाला रूट पर चलने वाली बसों व प्राइवेट बसों पांच रुपए किराया बढ़ा दिया था। इस कारण रोजाना सफर करने वाले लोगों में हाहाकार मच गया था। 

लोगों ने प्रशासन से यह मांग कर रहे थे कि मोहाली फेज-8 स्थित बस स्टैंड को फिर से शुरू किया जाए। लोगों की मांग पर प्रशासन ने इस बस स्टैंड को फिर से शुरू कर मोहाली से राजपुरा पटियाला और अन्य शहरों को जाने वाली बसें यहां से चलानी शुरू हो गई है। 

इसके कारण मोहाली में स्थित बड़े दफ्तर पूडा भवन, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड व अन्य दफ्तर फेज-8 के बस स्टैंड नजदीक ही पड़ते हैं। इन दफ्तरों में काम करने आने वाले लोगों को सफर आसान हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News