एक बार फिर सवालों के घेरे में सिटको का लॉयेलिटी कार्ड्स प्रोग्राम

Friday, Jun 16, 2017 - 07:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एंड टूरिज्म डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन (सिटको) का लॉयेलिटी कार्ड्स प्रोग्राम एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। सिटको वर्कर्स यूनियन की ओर से वीरवार को चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार परिमल राय और गृह सचिव कम चेयरमैन सिटको अनुराग अग्रवाल के पास इस प्रोग्राम के खिलाफ शिकायत दी गई है। दरअसल इससे पहले भी सिटको ने होटल माऊंट व्यू में इसी तरह के प्रोग्राम के तहत आर.एम.वी. कम्युनिकेशन को कांट्रैक्ट दिया था। शिकायत में कहा गया है कि सिटको को अपने पहले प्रोग्राम से करोड़ों रुपए का घाटा उठाना पड़ा था लेकिन बावजूद इसके 14 जून को एक बार फिर सिटको की ओर से टैंडर जारी कर नई कंपनी को यह कांट्रैक्ट देने की तैयारी कर ली गई है जबकि सिटको के होटल्स इस समय अच्छा बिजनैस कर रहे हैं। यही नहीं, सिटको के पास अपना भी एक मार्कीटिंग सेल है जो बिजनैस हासिल करने में पूरी तरह से योग्य है लेकिन फिर भी अब फिर से एक और कंपनी को वही काम दिया जा रहा है। 


 

कंपनी को लाखों रुपए सिटको को चुकाने थे
यूनियन की ओर से पिछले साल आर.एम.वी. कम्युनिकेशन की शिकायत प्रशासन के पास की थी जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आर.एम.वी. का कांट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था। इसके साथ ही इस साल अप्रैल में आर.एम.वी. के खिलाफ इंक्वायरी भी मार्क कर दी गई थी। दरअसल आर.एम.वी. ने होटल का इंफ्रास्ट्रक्चर इस्तेमाल किया और ऑफर भी ऐसे दिए जिसमें सिटको को अधिक फायदा नहीं हुआ। इसके साथ ही शिकायत में कहा गया है कि कंपनी को लाखों रुपए सिटको को चुकाने भी थे, जिस कारण सिटको ने आर.एम.वी. के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। 

Advertising