ब्रैंड के नाम पर प्राइवेट, कॉन्वेंट स्कूल कर रहे मोटी कमाई
punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2016 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़। शहर के चुनींदा कॉन्वेंट व प्राइवेट स्कूल अपने ब्रैंड के नाम यानी स्कूल के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूल कर रहे है। चाहे फिर ये वसूली अभिभावकों से फीस के रूप में, स्टडी मैटीरियल, किताबों और चाहे यूनिफार्म खरीदने के नाम पर की जा रही हो। प्रावइेट व कॉन्वेंट स्कूल अपनी मनमानी करते हुए अभिभावकों को चुनींदा बुक स्टोर व यूनिफार्म शोरूम से ही किताबें व यूनिफार्म खरीदने को मजबूर करते नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके चंडीगढ़ शिक्षा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।
वहीं, कुछ दिनों पहले ही प्रशासन के आबकारी एवं कराधान विभाग ने शहर के नामी बुक स्टोर व यूनिफार्म शोरूम पर छापेमारी कर टैक्स चोरी करने व बिल व सेल रजिस्टर में सही ढंग से हिसाब न लिखे जाने के चलते नोटिस थमाया है, जिस पर सोमवार को कार्रवाई की जानी है।
सोशल साइट्स पर भी मनमानी की चर्चा :
प्राइवेट व कॉन्वेंट स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि अब इसकी आलोचना सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हट्सअप आदि पर भी होने लगी है। वहीं, अगर शहर के सरकारी स्कूलों की बात की जाये तो चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा नर्सरी से 8वीं तक विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म के लिए आर्थिक मदद भी मुहैया करवाई जारी है। इसके बावजूद शहर के सरकारी स्कूलों में हर साल एंट्री लेवल पर 100 प्रतिशत दाखिले कर पाना मुश्किल हो रहा है।