इन्होंने किया ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह के बचपन का किरदार, मैं फिल्म न करता तो बड़ी गलती कर देता : जपतेज

punjabkesari.in Friday, May 20, 2016 - 10:43 AM (IST)

 चंडीगढ़ (एकता): मेरे पापा फिल्म प्रोडक्शन लाईन में हैं। एक बार उनके एक करीबी ने मुझे हिन्दी फिल्म का ऑडिशन देने को कहा। मैंने ऑडिशन दे दिया पर साथ ही यह भी सोचता रहा कि फिल्म कैसी होगी। रोल कैसा मिलेगा। रोल छोटा होगा या बड़ा। इन्हीं सभी सवालों को मन में लेकर मैं पहले दिन फिल्म के सैट पर पहुंचा। क्योंकि मुझे न फिल्म की कहानी की जानकारी थी न ही रोल का पता था।

सैट में पहुंचने तक मैं दुविधा में रहा। लेकिन जब फिल्म रोल के बारे में पता चला तो बहुत खुशी हुई और सोचता रहा कि अगर मैं फिल्म को न करता तो बड़ी गलती कर देता। यह कहना है राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह के बचपन का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार जपतेज सिंह का जो वीरवार को एलांते मॉल में मैक्स के लिटिल आईकन्स 2016 के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मैं किसी हिन्दी फिल्म के दो-तीन मिनट के सीन के लिए अपनी पढ़ाई खराब करूं। इसलिए फिल्मों के लिए वो मना ही करते थे। लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला कि फिल्म में मेरा रोल बड़ा है और दमदार है तो उन्हें काफी खुशी हुई। 

जब फरहान बने टीचर

जपतेज सिंह ने बताया कि अभी तो वह 11वीं में हैं लेकिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तब मैं 9वीं में पढ़ता था। शूटिंग के सैट में जब फरहान अख्तर और मैं साथ होते तो वह हमेशा पढ़ाई के बारे में बात करते थे। साथ ही मुझे रोज कोई न कोई सवाल देते थे और अगले दिन जवाब सुनते। मुझे उनसे पढ़ाई के साथ-साथ फिल्म की तकनीक के बारे में भी काफी कुछ सीखने को मिला। जपतेज सिंह से जब फिल्म की शूटिंग के समय के बारे में पूछा गया था तो क हने लगे कि 80 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग छुट्टियों में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News