हमेशा प्रेरित करेगा ‘बढ़ते जाना है, इंडिया हंसते जाना है’ गीत : विज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 08:30 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘बढ़ते जाना है, इंडिया हंसते जाना है’ गीत लोगों को हमेशा ही प्रेरित करेगा। विज मंगलवार को यहां गायक बी. प्राक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बी. प्राक पहले भी मेरे इस कार्यालय में आए हैं और उस समय कोरोना की लहर चल रही थी। लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे और चारों ओर निराशा थी। विज ने कहा कि लोग निराशा को भूलें इसलिए मैंने बी. प्राक को एक गाना लिखने के लिए कहा और इन्होंने ‘बढ़ते जाना है, इंडिया हंसते जाना है’ गीत लिखा और बनाया। गृह मंत्री ने कहा कि प्राक के इस गाने में उनके स्वयं के कोरोना के दौरान के 2 वीडियो क्लिप भी दिखाए गए हैं जिसके लिए वे उनका आभार भी प्रकट करते हैं। 

 

 

 


बी. प्राक ने कहा कि जब कोविड का दौर चल रहा था उस समय मैं गृह मंत्री के पास आया और तब वह बीमार चल रहे थे, परंतु फिर भी वह लोगों के दुखों का समाधान करने में लगे थे। मेरी उनसे बातचीत हुई और फिर यह गीत बनाया गया। इस अवसर पर गायक बी. प्राक ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’, ‘बढ़ते जाना है-इंडिया हंसते जाना है’, ‘मजां ले रहे मेरी हार का’ भी गुनगुनाए और गाए। इसके अलावा, गृह मंत्री अनिल विज ने और गायक बी. प्राक ने संयुक्त रूप से ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गीत को भी गाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News