7 अक्तूबर को 700 कालेजों का स्टाफ रहेगा हड़ताल पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 12:02 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): पंजाब के 700  कालेज 7 अक्तूबर को सरकार के खिलाफ रोष के चलते उनके प्रबंधकों द्वारा बंद करने का ऐलान किया है और इतिहास में यह पहली बार है कि कालेजों से संबंधित 13 भिन्न-भिन्न एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एक मंच पर आकर सरकार के खिलाफ अभियान छेडऩे का फैसला किया है।  कालेजों से संबंधित भिन्न-भिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। 

संघर्ष की रूपरेखा की जाएगी तैयार 
इस संबंध में बातचीत करते हुए जगजीत सिंह अध्यक्ष फैडरेशन ऑफ सैल्फ फाइनांस्ड बी.एड. कालेज ऑफ पंजाब ने बताया कि पंजाब में प्राइवेट शिक्षा संस्थान प्रदेश के 84 फिसदी विद्याॢथयों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं व भी किसी सरकारी ग्रांट के। उन्होंने बताया कि सैशन 2014-15 का 80 करोड़ रुपए के करीब, सैशन 2015-16 का 400 करोड़ रुपए के करीब जबकि 2016-17 सैशन का अब तक 500 करोड़ रुपए और कुल मिलाकर 1 हजार करोड़ रुपए के करीब कालेजों का सरकार के पास बकाया राशि है। जगजीत सिंह ने बताया कि सी.ए., डिप्टी सी.ए., सैक्टरीज व डायरैक्टर्स को बार-बार रिप्रैजैंटेशन आदि देने के साथ-साथ हमने संघर्ष का रास्ता चुना है। अगर सरकार 7 अक्तूबर तक कालेजों के फंड जारी न किए तो 7 अक्तूबर के बाद संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News