फर्स्ट-डे: सैक्टर-17 मल्टीलैवल पार्किंग में तैनात महिला कर्मी से की यह शर्मनाक हरकत

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़:  शहर के सैक्टर-17 की मल्टीलैवल पार्किंग में बुधवार को आर्य इंफ्रा लिमेटिड कंपनी की तरफ से महिलाओं की कार्यभार सौंपा है। वीरवार को पहले दिन ही यहां तैनात की गई एक महिला कर्मचारी छेड़छाड़ की शिकार हो गई। महिला कर्मचारी ने घटना की शिकायत नगर निगम और कंपनी के अधिकारी से की है। शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस और एम.सी. की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में घटना को लेकर और सुरक्षा समेत अन्य मसलों पर विचार विमर्श किया जाएगा ताकि इस तरह की वारदात आने वाले दिनों में न हो। आरोप है कि पार्किंग में तैनात महिला कर्मचारी ने जब नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी को हटाने को कहा तो गाड़ी मालिक ने कर्मी से बतमीजी कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई डी.डी.आर. व एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की है। 
गौरतलब यह है कि बुधवार को आर्य इंफ्रा लिमेटिड कंपनी की ओर से महिला कर्मचारी ने पार्किंग की कमान संभाली थी। साथ ही यह दावा भी किया जा रहा है कि देश में पहली बार पार्किंग की जिम्मेवारी महिलाओं को दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News