...तो 30 मई को ट्राईसिटी की सभी केमिस्ट शॉप्स रहेंगी बंद, ये है कारण

Friday, May 26, 2017 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़: आने वाली तारीख 30 मई लोगों के लिए परेशानी वाला दिन हो सकता है। क्योंकि चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में इस दिन यानी मंगलवार को सभी केमिस्ट शॉप्स बंद रहेगी। जी हां बता दें कि यह ऐलान चंडीगढ़ केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ने शुक्रावार को किया है। उन्होंने कहा है कि 30 मई को पूरा दिन ट्राईसिटी के सभी केमिस्ट शॉप्स ऑनर अपनी दूकानें बंद रखेगें। उन्होंने यह ऐलान सरकार की नीतियों के नाराज होकर किया है। उनका कहना है कि मोदी सरकार द्वारा केमिस्टों के लिए बनाए गया ई-पोर्टल दूकानदारों के खिलाफ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि डी-फार्मा कंपनियां सीधे तौर पर होल सैलरों को दवाइयां सप्लाई करती हैं जिस कारण केमिस्ट शॉप्स ऑनर्स को नुकसान हो रहा है। इन सभी आरोपो के चलते मंगलावार को ट्राईसिटी की सभी दवाइयों की दूकाने बंद रखने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इससे शहर व अन्य राज्यों से आए मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस दौरान भी मंगलवार को दूकानें बंद ही रहेगी। 

Advertising