कैमिकल फैक्टरी में लगी आग , करोड़ों का नुक्सान, पांच घायल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 09:13 PM (IST)

कुराली,(बठला): स्थानीय चनालों के फोकल प्वाइंट में एक कैमिकल फैक्टरी में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया। । इस आगजनी में पांच लोगों घायल हो गए।  जानकारी के अनुसार फोकल प्वाइंट में शैमरॉक कैमिकल्स फैक्टरी में दोपहर के समय आग लग गई। इस आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। इस फैक्टरी में थिनर, तारपीन जैसे पैट्रोलियम उत्पादों का बड़ा भंडार होने के अतिरिक्त यहां पर गैस सिलैंडर भी रखे बताए जा रहे हैं। फैक्टरी से जोरदार धमाके होने के बाद आग भड़कती रही। पहले आई दो दमकल गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और आग काबू आते ना देखकर खरड़, रूपनगर, मोरिंडा सहित अन्य शहरों से दमकल की गाडिय़ा मंगवाईं। आग पर काबू न होते देखकर प्रशासन ने आग बुझाने के लिए चंडीगढ़ से दो फोम दमकल गाडिय़ां मंगवाईं, जिससे आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। आग की चपेट में आई अंजू, सनाया, निभा, जयमनी देवी और दलजीत कौर को शहर के अस्पताल लाया गया, जिनमें से अंजू और सनाया को चंडीगढ़ रैफर कर दिया।

 

 

 

अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
इसी घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, मिल्कफैड के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल और डिप्टी कमिश्नर मोहाली आशिका जैन, एस.डी.एम. खरड़ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने आग लगने के मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात कही। कैमिकल फैक्टरी में लगी आग से करोड़ों रुपए के आर्थिक नुक्सान का अनुमान है। जानकानी के अनुसार इस फैक्टरी में करीब तीन दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से पांच को घायल हालत में बाहर निकाला गया, जबकि अन्य के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि जानकारी के अनुसार फैक्टरी के अंदर कोई अन्य कर्मचारी नहीं था। यही नहीं, इस फैक्टरी का बिजली कनैक्शन तीन साल से कटा हुआ था और फैक्टरी जैनरेटर की मदद से चलाई जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Ajay Chandigarh

Related News