विधानसभा के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले हो सकती है BAC की बैठक: ज्ञानचंद गुप्ता
punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 02:18 PM (IST)

चंडीगढ़/देवेंद्र रुहल। विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पूण्यतिथि पर विधानसभा में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, इसके बाद गायत्री मंत्र का जाप किया। गुप्ता ने कहा कि आज विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान के निर्माण करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर का पुण्यतिथि है, एक साल पहले हमने विधानसभा के परिसर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की थी, हमारे क्या कर्तव्य हैं, इसके लिए लिखित में डॉ भीमराव अंबेडकर ने सन्देश दिए हैं, एक सन्देश आज लेना चाहिए कि जहां हम अपने अधिकारों की बात करते हैं वहीं अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की जिम्मेदारी लें। पहले सत्र की शुरुआत वाले दिन ही BAC की बैठक होती है, लेकिन इस बैठक एक दिन पहले ही बुलाने पर विचार किया जा रहा है।