ट्रैफिक पुलिस का यह अवतार नहीं देखा होगा आपने, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 11:10 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): 28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बुधवार को चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में पुलिसकर्मियों व ट्रैफिक मार्शलों ने यातायात नियमों से चलने वालों को मोमैंटो भेंटकर उनका सम्मान किया। इसके अलावा उन्होंने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया।

कालीबाडी मंदिर के पास मार्शल व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सी.टी.यू. चालक को रोककर उसे ट्रैफिक नियमों की जानकारी रखने व नियमों के अनुसार ड्राइविंग करने के प्रति मोमैंटो भेंट किया, ताकि इससे अन्य लोगों को भी जागरूकता व उनके दिल में नियमों की पालना की भावना पैदा हो। वहीं ट्रैफिक एस.एस.पी. डा. ईश सिंघल ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन पुलिस से डरकर नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा व परिवार की खुशी के लिए करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News