अमृतसर के पीड़ित परिवारों को नर्सिंग की पढ़ाई मुफ्त करवाने की पेशकश

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:30 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाबी फिल्म ‘आटे दी चिड़ी’ की निर्माता चरनजीत सिंह वालिया और तेगवीर सिंह वालिया ने ऐलान किया है कि श्री अमृतसर साहिब में हुए रेल हादसे के पीड़ित परिवारों के बच्चों को वह माता साहिब कौर नर्सिंग कालेज बलौंगी में ए.एन.एम.और जी.एन.एम. की मुफ्त पढ़ाई करवाने के लिए तैयार हैं। 

आज यहां ‘पंजाब केसरी’ के साथ बातचीत करते हुए चरनजीत सिंह और तेगवीर सिंह ने कहा कि यह एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना है कि कई बेसकीमती जानें इस दुर्घटना में चली गई हैं और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के जो भी बच्चे नर्सिंग का कोर्स करना चाहते होंगे उनकी पूरी पढ़ाई का प्रबंध माता साहिब कौर नर्सिंग कालेज में किया जाएगा। उनके लिए होस्टल का रहन सहन, खाना-पीना आदि तेग प्रोडक्शन की तरफ से किया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News