जेल में कैदियों की हर हरकत पर नजर रखते हैं नंबरदार

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 11:17 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : जेल की सुरक्षा में नंबरदार अहम भूमिका निभाते हैं। बैरकों में तैनात किए जाने वाले कैदियों के बीच रहने वाले इन नंबरदारों को जेल में कैदियों की गतिविधि के बारे में जानकारी होती है और ये अधिकारियों को हर हरकत की जानकारी देते हैं। 

बुड़ैल जेल में महिलाओं समेत 60 नंबरदार हैं, जो राउंड दी क्लॉक जेल के बैरक्स में ड्यूटी निभाते हैं। नंबरदार उन्हें बनाया जाता है जो अपनी सजा का आधे से ज्यादा समय जेल में काट चुके हों। उनकी अन्य कैदियों के साथ तालमेल रखने और नियंत्रण बनाए रखने की काबिलियत भी होनी चाहिए। महिला कैदियों को भी नंबरदारनी बनाया जाता है। 

महिला कैदियों समेत जेल में करीब 800 कैदी हैं। पुरूषों के लिए 17 और महिलाओं के लिए 6 बैरक हैं और अन्य हाई सिक्योरिटी बैरक हैं, जिनमें महिला-पुरुष कैदियों को रखा जाता है। जेल के बैरक में दिन के समय 2 नंबरदारों की ड्यूटी लगाई जाती है, जबकि रात को 3 नंबरदारों की तीन-तीन घंटे की ड्यूटी लगाई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News