क्या बात! अब 100 नंबर पर कॉल करने पर इतने मिनट में पहुंचेगी पुलिस?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2016 - 09:30 PM (IST)

 नयागांव (मुनीष): शहर की पुलिस का रिस्पांस कैसा है यह तो सब जानते हैं। लेकिन अब 100 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस मिनटों में आपके पास होगी। जी हां क्योंकि पुलिस के पास ऐसा वाहन आ गया है जिससे वह चंद मिनटों में घटनास्थल में पंहुच जाएगी। न्यू चंडीगढ़ में रूरल रैपिड रिस्पांस सिस्टम के तहत पुलिस स्टेशन को एक वाहन दिया गया है। अब जैसे ही कोई घटना या फिर कानून तोडऩे संबंधी सूचना आएगी तो यह वाहन 20 मिनट में मौके पर पहुंचेगा। 

100 नंबर पर सूचना मिलने के बाद यह गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना होगी। इस बारे अधिकारियों ने कड़े निर्देश दिए हुए हैं। मुल्लांपुर थाना के अंतर्गत 43 गांव आते हैं। इन गांवों में कोई भी घटना होने पर यह वाहन वहां पहुंचेगा। खास बातें चौबीस घंटे चलने वाली टीमें हर थाने में तैनात रहेंगी। तीन शिफ्ट होंगे। कंट्रोल रूम का नंबर 100 ही रहेगा। जैसे ही सूचना आएगी, एरिया में रूरल रैपिड रिस्पांस टीम पहुंचेगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News