अब डंपिंग ग्राऊंड के कचरे में लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : चंडीगढ़ में रविवार को डड्डूमाजरा में स्थित ग्रीनटेक गारबेज प्रोसैसिंग प्लांट की मशीनरी में आग लगने की घटना के बाद सोमवार को वहां स्थित डंपिंग ग्राऊंड में जमा कचरे में अचानक आग लग गई व चारों ओर धुआं फैल गया। हवा के कारण धुआं डंपिंग ग्राऊंड के साथ लगती डड्डूमाजरा कालोनी में फैल गया, जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

 फायर एवं एमरजैंसी विभाग के अनुसार उन्हें दोपहर करीब 2.15 पर डंपिंग ग्राऊंड में आग लगने की सूचना मिली थी। वहां आग पर काबू पाने के लिए दो अग्निशमन वाहन व 2 वाटर बूस्टर भेजे गए। उनका कहना था कि स्टेशन फायर आफिसर के नेतृत्व में आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन घंटे का समय लगा। फायर विभाग द्वारा एक अग्निशमन वाहन डंपिंग ग्राऊंड के बाहर ही खड़ा रखा गया है।

बोर्ड लगाया, वोट मांगने इधर न आएं
आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि वे इस डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाने की लम्बे समय से मांग कर रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा। अब तो उन लोगों ने कालोनी के बाहर बोर्ड लगा दिया है कि वोट मांगने वाले इधर न आएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News