अब सड़कों पर दौड़ेगी इलैक्ट्रिक बस, STA से मिली परमीशन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय): शहर में पहली इलैक्ट्रिक बस को चलाने का रास्ता साफ हो गया है। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एस.टी.ए.) ने मंगलवार को इलैक्ट्रिक बस को चलाने के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सी.टी.यू.) को 15 दिन का परमिट दे दिया है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह बस बुधवार को रूट पर उतार दी जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि यह बस कौन से रूट पर चलेगी, लेकिन इससे पहले अब अधिकारी सभी जरूरी कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप देने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि शहर को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पहली बार शहर की सड़कों में इलैक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए इलैक्ट्रिक बस को 15 दिन के ट्रायल के आधार पर चलाया जाएगा। इसके लिए एक कंपनी से बस किराए पर ले ली गई है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो कंपनी से 10 और बसें किराए पर ली जाएंगी। जिसे चलाने के लिए सी.टी.यू. का स्टाफ चुना जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News