अब जल्द ही न्यू चंडीगढ़ व कुराली कम समय में पहुंच सकेंगे लोग

Sunday, May 31, 2020 - 10:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र) : शहर से अब जल्द ही लोग न्यू चंडीगढ़ और कुराली कम समय में पहुंच सकेंगे, क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन ने तोगां और सारंगपुर लिंक रोड़ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए प्रशासन ने टेंडर जारी करके योग्य एजेंसियों से आवेदन मांगें हैं। सब कुछ प्रशासन के प्लान मुताबिक रहा तो अगले वर्ष नई ईयर पर ये रोड बनकर तैयार हो जाएगी। 

हाल ही प्रशासन ने इस रोड के लिए एक्वायर की जा रही 17.76 एकड़ भूमि के लिए मूआवजे की घोषणा की थी। हालांकि अभी भी किसान अधिक मुजावजे की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पी.आर.-4 रोड़ बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जो भी एजेंसी इस काम के फाइनल की जाएगी, उसे छह माह में रोड बनाने का काम पूरा करना होगा।

इसके लिए कंपनियां 12 जून तक अप्लाई कर सकती हैं और इसी दिन बिड ओपन की जाएगी। ये नई रोड 7.50 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगी। ये नई रोड़ मोहाली तोगां गांव से चंडीगढ़ सारंगपुर गांव तक होगी, जो आगे दो किलोमीटर तक न्यू चंडीगढ़ को साथ जोड़ेगी। 

Priyanka rana

Advertising