अब पुलिस मुलाजिमों को नहीं मिलेगी छुट्टियों की सैलरी, यह है वजह

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 11:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-9 स्थित पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात कांस्टेबल से लेकर इंस्पैक्टर तक को छुट्टियों की मिलने वाली एक महीने की अतिरिक्त तनख्वाह नहीं मिलेगी। इसका कारण है कि यहां तैनात पुलिसकर्मी की शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है। उन्हें गजेटिड छुट्टी भी मिल जाती है। सारी छुट्टियां मिलने के बाद भी पुलिस विभाग उन्हें एक साल में छुट्टियों की एक तनख्वाह एक्स्ट्रा देता था। अब सिर्फ छुटिट्यों के पैसे फील्ड में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेंगे। फील्ड में काम करने वाले पुलिस जवानों को शनिवार और रविवार की छुट्टी नहीं होती है। उन्हें गजेटिड हॉली-डे पर ज्यादा ड्यूटी देनी पड़ती है। छुट्टियों का पैसा थाना पुलिस, चौकी पुलिस, क्राइम ब्रांच, आप्रेशन सैल, पुलिस लाइन समेत अन्य यूनिटों को मिलेगा। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस हैडक्वार्टर में चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल से लेकर इंस्पैक्टर रैंक के करीब 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है। उन्हें हर साल एक महीने की एक्स्ट्रा तनख्वाह मिलती थी। 
1981 में हुआ था एक महीने की अतिरिक्त तनख्वाह देने का आदेश..
पंजाब सरकार ने अपनी पुलिस जवानों को साल में छुट्टियों की एवज में एक महीने की तनख्वाह अतिरिक्त देने का आदेश 1981 में जारी किया था। पंजाब में नियम बनने के बाद यही रूल चंडीगढ़ पुलिस में लागू हुआ था। चंडीगढ़ पुलिस अपने सारे नियम पंजाब के ही लागू करती है। पंजाब सरकार ने 15 जून को पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात सभी कांस्टेबल से लेकर इंस्पैक्टर तक के पुलिसकर्मियों की छुट्टियों की मिलने वाली साल में एक महीने की अतिरिक्त तनख्वाह के आदेश को रदद कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News