अब नयागांव में लोगों को नहीं होगी पानी की दिक्कत

Wednesday, Sep 11, 2019 - 01:45 PM (IST)

नयागांव (मुनीष) : जल्द ही नगर में 2 नए ट्यूबवैल लगने जा रहे हैं, जिसे लेकर पब्लिक हैल्थ वाटर सप्लाई विभाग की ओर से टैंडर जारी कर दिए हैं। विभाग की ओर से करीब 35 लाख की लागत से ये ट्यूबवैल लगाए जाने हैं। उम्मीद है कि ट्यूबवैल लगने के बाद पानी की समस्या से नयागांव  वासियों को दो चार नहीं होना पड़ेगा। 

 

जो ट्यूबवैल खस्ताहाल हैं उनकी जगह भी नए ट्यूबवैल लगाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में प्रोपोजल बनाकर सरकार को भेजा जा चुका है। विभाग की ओर से 5 ट्यूबवैल का प्रोपोजल भेजा गया था, लेकिन दो  ट्यूबवैल लगाने के लिए पहले ग्रांट मिली है। अन्य ट्यूबवैल की ग्रांट भी सरकार की ओर से जल्द आने वाली है।

 

जहां पानी की किल्लत वहां लगेंगे ये ट्यूबवैल
पब्लिक हैल्थ वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए दो ट्यूबवैल उस जगह पर ही लगाए जाएंगे जहां पानी की किल्लत है। अधिकारियों की ओर से ट्यूबवैलों के लिए जगह तलाशी जा रही है।
 

pooja verma

Advertising