अब आसान नहीं होगा ट्रैफिक निमय तोड़ना, ड्राइविंग लाइसेंस में जुड़ेगा यह नया फीचर

Sunday, Jun 18, 2017 - 06:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में अब नियम तोड़ना आसान नहीं होगा। अब नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस से ट्रैक कर सकेगी क्योंकि अब प्रशासन ड्राइविंग लाइसेंस को और  टेक्निकली मजबूत बनाएगा। अब इस टेक्नोलॉजी से लाइसेंस के आधार पर पुलिस नियम तोड़ने वाले को ट्रैक सकेगी इसके लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड(आरएफआईडी) का नया फीचर इसमें जोड़ा जाएगा। लाइसेंस में ही आरएफआईडी चिप भी लगाई जिससे इस ट्रैजक करने में आसानी होगी। अभी हर रोज करीब 200 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं। इसके साथ-साथ गाड़ी की स्पीड को लेकर भी चैक रखा जा सकता है।
 

Advertising