जी.एम.एस.एच-16 में अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा, नहीं जाना पड़ेगा पी.जी.आई

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2016 - 02:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : जी.एम.एस.एच-16 में आने वाले सीरियस पेशेंट्स को पीजीआई में आईसीयू के लिए रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रशासन गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल, सेक्टर-16 में आईसीयू तैयार करेगा। इसके अलावा जी.एम.एस.एच-16 में हेल्थ सर्विसेज को और बेहतर बनाने के लिए पंजाब और हरियाणा से डेपुटेशन पर करीब स्पेशलिस्ट भी नियुक्त किए जाएंगे। यह नियुक्ति इसलिए की जा रही ताकि शहर के लोगों को स्पेशियलिस्ट्स की सेवाएं मिल सकें। 

 
होम सेक्रेटरी के अनुसार प्रशासन का मकसद लोगों को क्वालिटी हेल्थ सर्विसेज मुहैया कराना और रिस्पाॅन्स टाइम को भी कम करना है। जिससे जी.एम.एस.एच-16 में इलाज के लिए आने वाले लोगों को लंबा इंतजार न करना पड़े। हॉस्पिटल में स्किन, गाइनी, आॅर्थो, आई, डेंटल के स्पेशियलिस्टों को बुलाया जाएगा। मौजूदा समय में जी.एम.एस.एच-16 में आईसीयू नहीं है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News