‘मूसा और रामगढ़ भुड्डा में 66 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन लोगों को समर्पित’

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 08:17 PM (IST)

चंडीगढ़,  (अश्वनी): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने आज मानसा और मोहाली जिलों में दो 66 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन वीडियो कांफ्रैंसिंग द्वारा पंजाब के लोगों को समॢपत किए। मूसा (मानसा) ग्रिड सब स्टेशन के चालू होने से मूसा गांव के वासियों को अब शहरी तर्ज पर बिजली मिलेगी जबकि मोहाली जिले के रामगढ़ भुड्डा ग्रिड, जीरकपुर शहर के उपभोक्ताओं को लंबे बिजली काटों से राहत देगा और बिजली की बेहतर सप्लाई मुहैया करवाएगा।

 

मूसा ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण 1.5 करोड़ रुपए की लागत के साथ किया गया है जबकि रामगढ़ भुड्डा ग्रिड सब-स्टेशन पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। राज्य के लोगों को मानक और निॢवघ्न बिजली की सप्लाई देने और पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सेवाएं मुहैया करवाने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मूसा सब-स्टेशन गांव मूसा, औतांवाली, मान बिबडियां के कृषि उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई में विस्तार करेगा। पहले यह चारों गांव 11 के.वी. मक्खा, 11 के.वी. रायपुर, 11 के.वी. गग्गोवाल और 11 के.वी. शापियांवाली के साथ जुड़े हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News